Haryana Saksham Scheme Registration : हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षित युवाओं के लिए भत्ता व मानदेय देने के लिए सक्षम योजना चला रखी है। जिसके लिए शिक्षित बेरोजगार पंजीकरण कर सकते हैं। Haryana Saksham Yojana के लिए पहले Unemployment form भर कर Employment office में जमा करना पड़ता है जिसके बाद Saksham Yojana के आईडी अप्रूव होती है उसके बाद HARYANA SAKSHAM YOJANA के फॉर्म भर सकते हैं । हरियाणा सक्षम योजना की शुरुआत 1 नवंबर 2016 को हुई थी। जिसका फायदा बेरोजगार युवा 3 साल तक उठा सकते हैं उसके बाद यह सरकारी योजना री न्यू करनी होगी जिसके लिए आपको Haryana saksham Yuva को Employment office में जाना होगा

Eligibility for Haryana Saksham, Haryana Saksham Yojana Apply Link, List of Haryana Saksham Yojana Documents, How much allowance and honorarium is there in Haryana Saksham Yojana , Haryana Saksham Scheme Registration आदि जानकारी नीचे दी गई है।

Haryana Saksham Scheme Registration : हरियाणा सक्षम योजना 2023

Haryana Saksham Scheme Registration : सक्षम योजना में कितने पैसे मिलते हैं।

saksham yojana पात्रता के अनुसार बेरोजगारों को भत्ते के रूप में 900 से 3 हजार रुपए तक महीने के दिए जाते हैं।

  • पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) पास को 3 हजार
  • अंडर ग्रेजुएट (यूजी) पास को 1 हजार 500 रुपए
  • 12 वीं पास को 900 रुपए

अगर कोई बेरोजगार Saksham Yojana के तहत काम करना चाहता है तो उस Saksham Yuva को मानदेय के रूप में 100 घंटे का कार्य करने पर एवज में 6 हजार प्रतिमाह में दिए जाएंगे।

Haryana Saksham Scheme Registration योग्यता

आवेदन करने के लिए उमीदवार 12 वीं पास होना चाहिए।
और वह आगे रेगुलर पढ़ाई नहीं कर रहा हो।
उसके परिवार को वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए।
आवेदन करने वाला हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
सक्षम योजना में जुड़ने से पहले उसका नाम employment में रजिस्टर होना चाहिए।
उमीदवार किसी सरकारी , अर्ध सरकारी स्वरोजगार या निजी क्षेत्र में कार्य ना करता हो।

Haryana Saksham Scheme Registration आयु सीमा

saksham yojana योग्यता के अनुसार आयु सीमा अलग अलग है।

  • 12वीं उमीदवार अगर अप्लाई करना चाहता है तो उसकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • स्नातक/स्नातकोत्तर (UG/PG) पास आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।

Haryana Saksham Yojana Registration डॉक्युमेंट्स क्या क्या चाहिए

सक्षम युवा योजना के लिए अगर अप्लाई करना है तो निम्मलिखित डॉक्युमेंट्स चाहिए होंगे।

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट की कॉपी
  • हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण (10 वीं/12वीं/यूजी/पीजी की डीएमसी)
  • रोजगार कार्यालय (Employment) रजिस्ट्रेशन पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate Other Than)

Haryana Saksham Scheme Registration आवेदन कैसे करें।

  • सक्षम युवा योजना के लिए पहले रोजगार कार्यालय (Employment) रजिस्ट्रेशन करें।
  • फिर उसके बाद सक्षम युवा योजना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hreyahs.gov.in या Saral Portal पर जाएं
  • सरल पोर्टल पर लॉगिन कर Saksham सर्च करें।
  • अपनी फैमिली आईडी दर्ज करें
  • मेंबर का चयन कर ओटीपी दर्ज करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें और दस्तवेजों को अपलोड करें
  • प्रिंट आउट लें और कार्यलय में जमा कराएं।
Haryana Saksham yojana Registration महत्वपूर्ण लिंक्स
SARAL HARYANA PORTALsaralharyana.gov.in
saksham yojana loginhreyahs.gov.in
SAKSHAM YOJANA ONLINE FORM APPLY LINKSAKSHAM YUVA Scheme
haryana saksham yojana statusLOGIN HERE
haryana saksham yojana status

हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन फ़ॉर्म भरने के बाद फ़ॉर्म अप्रूवल के लिए जाता है जिसमे आपकी भरी गई जानकारी को चैक किया जाता है और दस्तावेज की भी वेरिफिकेशन होती है जिसके बाद अगर आप पात्र है तो आपका सक्षम फ़ॉर्म अप्रूव होगा अन्यथा रिजेक्ट कर दिया जाएगा । haryana saksham yojana application status देखने के लिए आपको लॉगिन करके प्रोफाइल मे जाना होगा और फिर देखना होगा की आपका फ़ॉर्म स्वीकार हुआ या नहीं।

Faq

Saksham Login Link

www.hreyahs.gov.in/parvesh

Haryana Saksham Apply Online

Visit Haryana Saral Portal

No comments

Powered by Blogger.